शामली। धीमानपुरा रेलवे फाटक आज रात नौ बजे से रविवार सुबह सात बजे तक बंद रहेगा। इस अवधि में रेलवे फाटक के चैनल की रिपेयरिंग की जाएगी। जिससे वाहन चालकों को मेरठ-करनाल मार्ग स्थित रेलवे फाटक से होकर गुजरना पड़ेगा।
रेलवे के जेई एके पांडे ने बताया कि किसी वाहन की टक्कर से धीमानपुरा रेलवे फाटक का चैनल टूट गया। जिससे दुर्घटना होने की आशंका है। चैनल को ठीक कराने के लिए शनिवार रात नौ बजे से रविवार सुबह सात बजे तक धीमानपुरा फाटक को बंद रखा जाएगा। इससे यातायात भी प्रभावित होगा। उन्होंने एसपी से यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात करने का भी अनुरोध किया है। धीमानपुरा फाटक बंद होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोगों को मेरठ-करनाल हाईवे स्थित रेलवे फाटक से होकर गुजरना पड़ेगा।