शामली/बाबरी। सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अजय कुमार साहनी ने पुलिस लाइन और पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं और थाना बाबरी का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं सही पाए जाने पर संतोष व्यक्त किया।
डीआईजी ने शनिवार को सुबह पुलिस लाइन पहुंचकर परेड की सलामी ली और कर्मचारियों के टर्न आउट को चैक किया। इसके बाद उन्होंने भोजनालय में खाने की गुणवत्ता की जांच की और शस्त्रागार का निरीक्षण किया। आवासीय बैरक और पुलिस लाइन परिसर में साफ-सफाई के साथ जरूरी सुविधाओं की जांच की। भंडार गृह और परिवहन शाखा का निरीक्षण कर अभिलेखों का अवलोकन करने के साथ ही वाहनों की जांच करते हुए डॉग स्क्वायड के अधिकारी व कर्मचारियों की समस्याओं को सुना।
इसके बाद पुलिस कार्यालय के सभागार में जिले में रहने वाले पुलिस पेंशनरों और अभियोजन अधिकारियों की गोष्ठी लेकर उनकी समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। डीआईजी ने प्रधान लिपिक शाखा, अंकिक शाखा, डीसीआरबी, स्थानीय अभिसूचना इकाई, महिला सेल, विशेष जांच प्रकोष्ठ, साइबर सेल आदि शाखाओं का निरीक्षण किया और जनप्रतिनिधियों से वार्ता की।
डीआईजी ने बाबरी थाने का निरीक्षण करते हुए अभिलेखों की जांच की। हवालात, मालखाना, मैस और शस्त्रों आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने थाने पर नवनिर्मित आगंतुक कक्ष, संतरी पोस्ट, वॉलीबाल, बैडमिंटन कोर्ट और शहीद भगत सिंह पार्क का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रहरियों से सिर पर बांधने वाला लाल कपड़ा भेंट किया। इस दौरान कुरमाली के ग्राम प्रहरी से हल्का प्रभारी का नाम पूछा तो वह नहीं बता सका। गांव की आबादी पूछी तो 30 हजार बताई, जबकि ग्राम पंचायत में लगभग तीन हजार मतदाता है।
डीआईजी ने क्षेत्र के ग्राम प्रधान सुरेंद्र शर्मा, ठाकुर योगेंद्र सिंह, मिंटू कुमार, अजीत सिंह आदि से मुलाकात की। इस अवसर पर एसपी अभिषेक, एएसपी ओमप्रकाश सिंह, सीओ लाइन अमरदीप मौर्य, सीओ सिटी बिजेंद्र सिंह भड़ाना, सीओ थानाभवन श्रेष्ठा ठाकुर, प्रतिसार निरीक्षक हरमीत सिंह आदि मौजूद रहे।