शामली। अब जिला अस्पताल में भी आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को भर्ती कर उपचार दिया जाएगा। इस योजना के पैनल में जिला अस्पताल को भी शामिल कर लिया गया है। इसकी प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब सिर्फ आरोग्य मित्र की नियुक्ति होनी बाकी है। शासन से आरोग्य मित्र की नियुक्ति होने के बाद मरीजों को इस योजना के तहत उपचार दिया जाएगा। अभी तक आयुष्मान योजना के पैनल में जिले में 26 निजी अस्पताल और सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है। अभी तक जिले में 51961 मरीजों को योजना का लाभ मिल चुका है।

आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक का निशुल्क उपचार दिया जाता है। आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के उपचार के लिए जिले में सभी सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अलावा 26 निजी अस्पतालों को पैनल में शामिल किया गया है। पैनल में शामिल अस्पतालों में मरीजों को निशुल्क उपचार दिए जाने की व्यवस्था है।

अभी तक जिला अस्पताल आयुष्मान योजना के पैनल में शामिल नहीं था। जिस कारण यहां मरीजों को इस योजना के तहत उपचार नहीं मिल रहा था। अब जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला अस्पताल को आयुष्मान योजना में शामिल करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिला अस्पताल में शासन स्तर से आरोग्य मित्र की नियुक्ति के लिए सीएमओ की तरफ से मांग पत्र भेजा गया है।

जल्द ही शासन से आरोग्य मित्र की नियुक्ति होने की उम्मीद है। आरोग्य मित्र की नियुक्ति होने के बाद जिला अस्पताल में इस योजना के तहत मरीजों को उपचार दिया जाएगा। अभी तक जिले में इस योजना के तहत 51961 मरीजों को उपचार का लाभ मिल चुका है। जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ. अंजू जोधा ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के पैनल में जिला अस्पताल को शामिल किया गया है। आरोग्य मित्र की नियुक्ति होने के बाद मरीजों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

शामली। जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत 373203 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। सितंबर 2023 से विशेष वर्ग के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। इनमें राशन कार्ड धारकों को शामिल किया गया है। जिले में इस वर्ग के 44043 परिवार के 246756 सदस्यों के कार्ड बनाए जाने हैं। अब तक 35682 परिवारों को कवर कर 146801 सदस्यों के कार्ड बनाए जा चुके हैं।

परिवार कवर करने में 81.2 प्रतिशत और सदस्यों के कार्ड बनाने में 59.49 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। जिला कार्यक्रम समन्वयक रोशी फातिमा ने बताया आयुष्मान योजना के लाभार्थी परिवार कवर करने में और योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों के मामले में शामली जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर है।