शामली। डीएम रविंद्र सिंह ने बुधवार को कलक्ट्रेट के आवासीय व अनावसीय भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर डीएम ने नाराजगी जताई। राजकीय निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता को फटकार लगाते मानक के अनुसार समय पर निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा कि कलक्ट्रेट कार्यालय भवन की निर्माण अवधि बार-बार बढ़ाने पर भी कार्य पूरा नहीं हो रहा है। यह कब तक पूरा होगा। राजकीय निगम के अधिशासी अभियंता आरके राजा ने बताया कि सितंबर तक कलक्ट्रेट कार्यालय भवन का निर्माण पूरा हो जाएगा। डीएम ने कलक्ट्रेट कार्यालय भवन का मानचित्र देखा। इसके बाद अधिवक्ताओं को भूमि आवंटित करने के उद्देश्य से परिसर का मानचित्र तलब किया, लेकिन निगम के अफसर कलक्ट्रेट परिसर का मानचित्र नहीं दिखा पाए। सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मंडलायुक्त के निरीक्षण के बाद उनके निर्देश के अनुरूप निर्माण एजेंसी कार्य नहीं कर रही है। कार्यालय कक्ष के दरवाजों की कम चौड़ाई होने पर नाराजगी प्रकट की। डीएम रविद्र सिंह ने कलक्ट्रेट आवासीय भवन का निरीक्षण किया। आवासीय भवनों में अलमारी में प्रयोग की गई लकड़ी मानक के अनुरूप न होने पर लाेक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को जांच के निर्देश दिए। पानी निकासी के लिए नाला आदि प्रोजेक्ट की जानकारी ली। साथ ही 17.73 करोड़ की लागत से डीएम आवासीय कॉलोनी के ब्लॉकों का निरीक्षण कर निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस मौके पर निर्माण एजेंसी के अधिशासी अभियंता आरके राजा ने बताया कि 17.73 करोड़ की परियोजनाओं के लिए ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। ठेकेदार नामित होने के बाद निर्माण कार्य पूरा हो पाएगा। डीएम ने डीएम कार्यालय ब्लॉक, नजारत ब्लॉक, कोर्ट ब्लॉक, कंबाइंड ब्लॉक का निरीक्षण करते हुए संबंधित कार्यदाई संस्था को निर्माण कार्य को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के समय सीडीओ शंभू नाथ तिवारी, एसडीएम संतोष कुमार सिंह भी मौजूद रहे।