शामली। डीएम जसजीत कौर के बेसिक शिक्षा विभाग के 3 विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान 875 छात्र-छात्राओं में 279 गैरहाजिर मिले। 594 छात्र-छात्राएं उपस्थित मिले। छात्र-छात्राओं की अनुपस्थति पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने निरीक्षण के समय बच्चों से संवाद किया। बच्चों से किए गए संवाद में बच्चों से पूछे प्रश्नों का उत्तर मिलने पर संतोष जताया।
डीएम जसजीत कौर ने बनत बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। कक्षाओं में शिक्षक बच्चों को पढ़ाते हुए मिले। निरीक्षण के समय विद्यालय में 129 छात्राओं में 94 छात्राएं उपस्थित मिली। मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक योगेश राठी ने विद्यालय की चहारदीवारी न होने के संबंध में डीएम को अवगत कराया।
डीएम जसजीत कौर ने विद्यालय में किचन में मिड-डे मील के मसाले, बर्तन व अन्य सामग्री चेक की। डीएम ने स्मार्ट क्लास एवं विद्यालय की लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया गया। विद्यालय में लाइब्रेरी एवं स्मार्ट क्लास संचालित पाई गई। डीएम ने प्राथमिक विद्यालय बनत नंबर 1 का निरीक्षण में 512 छात्र-छात्राओं में 334 उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय किचन में एमडीएम किचन एवं बर्तन की साफ-सफाई आदि व्यवस्था दुरुस्त मिली। शौचालयों व मल्टीपल हैंडवास के पास गंदगी को प्रतिदिन साफ करने के निर्देश दिए गए।
डीएम ने बालक उच्च प्राथमिक विद्यालय बनत का निरीक्षण मेें विद्यालय में 232 छात्र-छात्राओं में 166 उपस्थित मिले। शिक्षकों एवं बच्चों के बनाए विभिन्न मॉडलों की डीएम सराहना की। निरीक्षण के समय डीएम ने शौचालयों व विद्यालय भवन को रोजाना साफ करने के कड़े निर्दे