शामली। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर डीएम जसजीत कौर ने दिव्यांगों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण किए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग अपने आप को किसी से कम मत समझो। दिव्यांग कोई भी रोजगार से जुड़कर अपना जीवन सुखमय बनाएं।
शनिवार को विकास भवन के प्रांगण में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर में मुख्य अतिथि डीएम जसजीत कौर ने कहा कि दिव्यांगजनों से कहा कि वह अपने आप को कम मत समझो। दिव्यांग कोई भी रोजगार से जुड़कर अपना जीवन सुखमय बना सकें। सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने कहा कि आज के दिन का उद्देश्य यही है कि दिव्यांगजन सशक्त हों, ताकि उनका जीवन सहज हो सके। उन्होंने कहा कि जो दिव्यांगजन एलिम्को कानपुर द्वारा चिह्नित किए गए हैं। उनको नए वर्ष की शुरुआत में मोटराइज्ड ट्राई साइकिल का वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सभी दिव्यांग जनों को बधाई दी। दिव्यांग मॉनिटर पिछले दो साल से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। डीएम जसजीत कौर सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, एडीएम संतोष कुमार सिंह ने दिव्यांगों को 10 ट्राई साइकिल व पांच मोटराइज्ड साइकिल का वितरण किया। श्रम विभाग की संत रविदास शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत श्रमिकों की बेटियों को चार साइकिल का वितरण किया गया। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पायल, सपन ,कुलदीप ऊन, रोहित गोहरनी, प्रदीप पटनी परतापुर, सूर्यकांत लिलोंन, मोनिका कुडाना,अकबर कैराना,मुस्तफा चौसाना,महबूब इस्सोपुर खुरगान, मोनिका पेलखा,वेदपाल खन्द्रावली,इरशाद शामली,सचिन गंगेरू,फारूक नाला,संजय भैंसवाल, कविता टिटौली आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान, सहायक श्रम आयुक्त संतोष अग्रहरि, बीएसए राहुल मिश्र सहित आदि अधिकारी एवं दिव्यांगजन जन आदि मौजूद रहे।