शामली। ग्राम पंचायत मन्ना माजरा में शुक्रवार को डीएम ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। साथ ही डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को अधूरे कार्यों को पूर्ण करने के लिए आदेश दिए। वहीं युवाओं के लिए खेल मैदान का उद्घाटन किया, जिससे युवाओं को खेल प्रतिभा निखारने का मौका मिल सकें।

मन्ना माजरा गांव में डीएम जसजीत कौर व मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी द्वारा चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनकर गांव के विकास कार्यों का सत्यापन किया। आयोजित चौपाल में अधिकारियों द्वारा ग्राम के विकास कार्यों का सत्यापन करते हुए जो भी अधूरे निर्माण कार्य है उनको पूरा कराने और जो भी योजनाओं ने पात्र है उनको भी लाभ दिलाने के निर्देश दिए। हरजीत चौपाल में खंड विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि गांव की आबादी 3622 है और यहां एक कंपोजिट विद्यालय है और 18 ट्रांसफार्मर के माध्यम से 18 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाती है।

बताया कि ग्राम पंचायत में निराश्रित महिला पेंशन 14, दिव्यांग पेंशन 15, वृद्धावस्था पेंशन 82 है और समीक्षा सत्यापन किया जा चुका है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत घिस्सूगढ में पानी की टंकी लगाई जा रही है। ग्राम पंचायत में धन अभाव के कारण आंतरिक गलियों का जीर्णोद्धार आवश्यक है और नालियां भी काफी पुरानी है। धन प्राप्त होने के बाद शीघ्र कार्य कराया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम कैराना शिव प्रकाश यादव, नायब तहसीलदार कैराना, खंड विकास अधिकारी जितेंद्र मिश्र आदि मौजूद रहे।