कैराना कोतवाली में थाना समाधान दिवस के दौरान डीएम और एसपी फरियादियों की समस्याएं सुन रहे हैं। उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को शिकायतों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए हैं।
शनिवार को कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें डीएम जसजीत कौर और एसपी अभिषेक झा पहुंचे। इस अवसर पर क्षेत्र से आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनी जा रही है। डीएम ने कहा कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हालांकि फिलहाल थाना समाधान दिवस के दौरान पर ठंड के चलते कम संख्या में ही फरियादी देखने को मिल रहे हैं।