शामली। कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर डीएम रविंद्र सिंह व एसपी अभिषेक झा ने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लालूखेड़ी की सीमा से कैराना रोड स्थित गुलजारी वाला मंदिर तक कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया। मार्ग पर स्थित मंदिर, शिविर व्यवस्था, साफ-सफाई आदि सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम के कड़े निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी ने शिव मंदिर खैड़ी बैरागी,नगर पंचायत बनत, कलेक्ट्रेट के बाहर, एसटी तिराहा पुलिस चौकी से शिव चौक से होते हुए विजय चौक और गुलजारी वाला मंदिर पहुंचे। इस दौरान व्यवस्थाओं को देखा सभी व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु समस्त संबंधित को निर्देशित किया गया। डीएम ने कांवड़ मार्ग में साफ सफाई, शौचालय व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था दुरुस्त हो। मार्ग में कहीं जलभराव न हो। कांवड़ शिविर, चिकित्सा शिविर में सभी दवाइयां, कंट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे, वॉच टावर, पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना, बेरीकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, रूट डायवर्जन, अस्थाई पुलिस चौकी, यातायात व्यवस्था आदि सभी व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विद्युत विभाग को कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले विद्युत ट्रांसफार्मरों को कवर करने, विद्युत लाइनों को भी दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही कांवड़ यात्रा के दौरान विद्युत व्यवस्था निर्बाध रखने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी और एनएचएआई कांवड़ मार्ग को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए। एडीएम संतोष कुमार सिंह ने शिव चौक पर एसपी का जनपद में एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर बधाई भी दी। इस दौरान एसपी ओपी सिंह सिंह, बीडीओ शामली पुनीत कुमार, बीडीओ थाना भवन, लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई सहित पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।