शामली। शामली से सामने आया एक चौंकाने वाले वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है। इस वीडियो में ड्रग इंस्पेक्टर खुलेआम रिश्वत मांगती नजर आ रही है। वीडियो वायरल होने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर निधि पांडे रिश्वतखोरी के आरोप में फंस गईं है। वीडियो में निधि पांडे को एक फार्मेसी मालिक से रिश्वत मांगते हुए साफ देखा जा सकता है।

इस घटना ने लोगों में गुस्सा भड़का दिया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने पर मजबूर कर दिया। वीडियो के आधार पर कार्रवाई करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर पांडे को निलंबित कर दिया गया है।

पांडे पर कई मेडिकल स्टोर संचालकों से रिश्वत मांगने के आरोप लगने के बाद विवाद की जड़े जम गई। स्थानीय विधायकों प्रसन्ना चौधरी और अशरफ अली खान द्वारा वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को की गई शिकायतों में पांडे के कथित कदाचार के बारे में जानकारी दी गई। इसमें जबरन वसूली के प्रयासों का विरोध करने वालों को धमकाना और अवैध वित्तीय मांग करना शामिल है।

वायरल वीडियो से हुआ भ्रष्टाचार का पर्दाफाश झाड़खेड़ी गांव में लक्ष्मी मेडिकल स्टोर की घटना ने पांडे की संदिग्ध गतिविधियों को जगजाहिर कर दिया। 16 नवंबर, 2023 को रिकॉर्ड किए गए वीडियो में वह एक दुकानदार पर दबाव डालते हुए दिखाई दे रही हैं।

पांडे कह रही हैं कि दूकानदार एक्सपायर हो चुकी दवाइयां बेच रहा है और बिना लाइसेंस के काम कर रहा है। इसके बाद भी स्टोर के खिलाफ तत्काल कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। इस वजह से नियमों के प्रवर्तन और उन्हें बनाए रखने का काम करने वालों की ईमानदारी पर सवाल उठ रहे हैं।

वीडियो में निधि दूकानदार को धमकाते हुए कह रही हैं, “मुझसे बनियागिरी मत कर।“ वीडियो में निधि पांडे दवा दुकान की कमियां गिनाती दिख रही हैं लेकिन पैसे देने पर कार्रवाई ना करने की बात भी कह रही हैं।