शामली, कैराना। पत्नी से विवाद के चलते युवक ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया। बाद में परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए अपने साथ ले गए।
बुधवार सुबह करीब 10 बजे पानीपत रोड चम्मच फैक्टरी के पास रहने वाले इरशाद उर्फ सादा (30) ने सल्फास का सेवन कर लिया। इरशाद सल्फास खाने के बाद सल्फास का खाली पैकेट हाथ में लेकर अपने पत्नी गुल्लो के मायके मोहल्ला पीरजादगान पहुंचा तथा कहा कि उसने सल्फास खा लिया तथा अब उनको केस में फंसा देगा। इरशाद के पिता सईद का मकान भी उसी मोहल्ले में है। जिस पर सईद ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा इरशाद को सीएचसी में भर्ती कराया।
गंभीर हालत के चलते डाक्टरों ने इरशाद को मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही इरशाद की मौत हो गई। जिसके बाद परिजन शव को लेकर कैराना आ गए। वहीं, बाद में मृतक इरशाद के पिता सईद ने पुलिस कार्रवाई से इंकार करते हुए कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक के पिता ने लिख कर दिया कि उनका बेटा बीमार रहता था। जिस कारण उसने जहर खा लिया तथा वो पुलिस कार्रवाई नही चाहते हैं। जिसके बाद शव को परिजनों की सपुर्दगी में दे दिया।
इरशाद उर्फ सादा का करीब 15 साल पहले मोहल्ला पीरजादगान निवासी गुल्लो के साथ निकाह हुआ था। गुल्लो के तीन छोटी बेटी तथा एक छोटा बेटा है। कुछ माह पहले विवाद के चलते गुल्लो अपने चारों बच्चों को साथ लेकर अपने मायके चली गई थी। करीब 15 दिन पहले गुल्लो ने अदालत के आदेश पर पति इरशाद के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व तीन तलाक की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुकदमे में इरशाद ने जमानत करा ली थी।
वहीं गुल्लो ने बताया कि उसके पति ने उसे निकाल दिया था। उसके अब्बा की भी पहले ही मौत हो गई थी। वो अपने चारों बच्चों के साथ अपनी विधवा मां के घर रह रही है। अब बच्चों को खर्चा कैसे होगा इसका पता नहीं।