शामली। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर रोडवेज और निजी बसों के शहर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एसटी तिराहे के निकट मुजफ्फरनगर और सहारनपुर जाने वाली रोडवेज और निजी बसों के लिए अस्थायी अड्डा बनाया है। 26 जुलाई को शिवरात्रि के बाद शहर में रोडवेज और निजी बसों का संचालन बहाल किया जाएगा।

मेरठ एवं लोनी की ओर जाने वाली बसों को अनुमति दी गई है। यात्रियों को अस्थायी बस अड्डे पर जाने के लिए ई-रिक्शा का सहारा लेना पड़ रहा है। ई-रिक्शा न मिलने पर सहारनपुर तिराहे से सवारियां पैदल चलकर शहर में पहुंच रही हैं। परिवहन निगम के बस अड्डा प्रभारी राजेंद्र चौहान ने बताया कि दिल्ली रोड स्थित रोडवेज बस अड्डे से मेरठ के लिए बसों का संचालन किया जा रहा है। मेरठ की बसें कंकरखेड़ा बाईपास तक के लिए हैं। सहारनपुर रीजन के आरएम अनिल कुमार ने बताया है कि हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के चलते हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, पश्चिम यूपी, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत दूसरे राज्यों से आने वाली बसें अड्डे पर आने से रोक दी हैं। अस्थायी बस अड्डों से रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है।