शामली. जिले के 10 निकायों में 101 मतदान केन्द्र व 384 मतदान स्थल हैं। एक मतदेय स्थल के लिए एक पीठासीन अधिकारी सहित चार मतदान कार्मिक तैनात होंगे। ऐसे में जिले के तीन नगर पालिका परिषद एवं सात नगर पंचायतों में मतदान के लिए 1536 कार्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। हालांकि 2304 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनमें से रिजर्व रहने वाले कार्मियों को प्रथम एवं द्वितीय चरण में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। उधर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को मतदेय स्थलों पर भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लेने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि जिले में 10 निकायों में 173 वार्ड हैं। इनमें कैराना नगर पालिका क्षेत्र में वार्डों की संख्या 25 से बढ़कर 28 कर दी गई है। ऐसे में निकाय चुनाव कराने के लिए एक पोलिंग पार्टी में एक पीठासीन अधिकारी सहित तीन मतदान कार्मिक शामिल होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम जसजीत कौर ने सीडीओ को सभी सरकारी विभागों से मतदान कार्मिकों की सूची तैयार कर प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। चुनाव के लिए सभी मतदान कार्मिकों को वीवी इंटर कालेज एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है।
उधर बुधवार को डीएम जसजीत कौर ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 के संबंध में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक लेते हुए उन्हें मतदेय स्थलों का भ्रमण कर वहां पर सभी व्यवस्था दुरुस्त होने संबंधी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना जिला प्रशासन का दायित्व है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहसील वार पोलिंग पार्टी रवाना होगी, इसलिए जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट जहां से पोलिंग पार्टी रवाना होगी वहां का भी पूर्व से भ्रमण कर व्यवस्था