शामली। अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गन्ना घटतौली पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निजी, सहकारी एवं निगम क्षेत्र की समस्त चीनी मिलों के मुख्य वित्त अधिकारी एवं आईटी प्रमुखों के साथ बैठक हुई। बैठक में जिला गन्नाधिकारियों को पारदर्शी गन्ना तौल एवं घटतौली पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने निर्देश दिए। यदि कहीं पर • तौल लिपिक की घटतौली में संलिप्तता पाई जाती है तो तत्काल लाइसेंस निरस्त किया जाएगा । गन्ना आयुक्त भूसरेड्डी ने बताया है कि पेराई सत्र 2022-23 गतिमान है और किसानों का गन्ने की सतत् आपूर्ति चीनी मिलों को की जा रही है।