कैराना। घर के आंगन में ढलान पर खड़े ट्रैक्टर के अचानक चलने से आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई। बालक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। देर रात शव को कब्रिस्तान में सपुर्द ए खाक कर दिया।
रविवार को मोहम्मदपुर राई निवासी उस्मान के घर के आंगन में ढलान पर ट्रैक्टर खड़ा था। ट्रैक्टर के आसपास बच्चे खेल रहे थे। अचानक किसी बालक ने ट्रैक्टर का गियर निकाल दिया जिससे ट्रैक्टर चलने लगा। इसी दौरान उस्मान के आठ वर्षीय पुत्र शादान ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर का पहिया शादान की गर्दन के ऊपर से उतर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन घायल को शामली प्राइवेट नर्सिंग होम ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया। संवाद