शामली. मेरठ- करनाल हाईवे पर स्थित गांव काला माजरा के पास पैदल चल रहा वृद्ध बाइक से टकराया। जिसमें बाइक चालक व वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया।

सोमवार की देर शाम वृद्ध लाभ सिह उम्र 85 वर्ष पुत्र खुशहाल सिंह निवासी बरनावी थाना कैराना बिडौली गुरुद्वारे में जा रहा था। जब वह मेरठ करनाल हाईवे पर गांव काला माजरा गेट के पास गलत साइड से पैदल जाते हुए वृद्ध लाभ सिंह करनाल की ओर से आ रही बाइक सवार देविंद्र निवासी जंगीपुर से टकरा गया। जिसमे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गये।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को सीएचसी झिंझाना भिजवाया जहां पर डाक्टरों ने वृद्ध लाभ सिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। जबकि घायल बाइक सवार का उपचार कराया जा रहा है।