शामली में निकाय चुनाव के प्रचार का शोर मंगलवार शाम थम गया। अंतिम दिन प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी। पांच बजे के बाद घर-घर जाकर मतदाताओं से समर्थन की अपील की।

वहीं, बुधवार को तीन स्थानों से कुल 384 पोलिंग पार्टी मतदान करने के लिए रवाना होंगी। बृहस्पतिवार को प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में कैद हो जाएगी और 13 मई को परिणाम आएंगे।

प्रत्याशी पिछले कई दिन से निकाय चुनाव के प्रचार-प्रसार में जोरशोर से जुटे थे। सभी निकायों में प्रत्याशियों की प्रचार गाड़ी घूम रही थी। मंगलवार शाम चुनाव प्रचार थम गया, जिसके बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक घर-घर जाकर मतदाताओं से समर्थन की अपील करने लगे। इसके साथ ही रूठों को मनाने का दौर भी शुरू हो गया।

बताया गया कि बुधवार को शहर स्थित नवीन मंडी परिसर, कैराना में पब्लिक इंटर कॉलेज और झिंझाना से राष्ट्रीय शिक्षा सदन से पोलिंग पार्टियों और सुरक्षाबलों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया जाएगा। प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर बैरिकेडिंग कर पोलिंग बूथ तैयार करा दिए हैं।

पिछले दो दिन से हो रही बारिश के कारण मतदान केंद्रों पर जलभराव हो गया। ऐसी हालत में ही मतदान बूथ के लिए बैरिकेडिंग कर दी गई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार और बृहस्पतिवार को भी बारिश की आशंका है। ऐसे में जलभराव के चलते मतदाताओं को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।