शामली. शामली में कोतवाली क्षेत्र में कुड़ाना रोड स्थित नदी पुल के समीप विद्युत निगम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया। इस मामले में परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं दी गई है।

शहर कोतवाली पुलिस को बुधवार देर रात करीब 11 बजे जानकारी मिली कि कुड़ाना रोड पर नदी पुल के समीप शव पड़ा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव की पहचान शहर की टंकी कॉलोनी आजाद उर्फ दिवाकर (37) के रूप में हुई। वह खेड़ीकरमू बिजलीघर पर बतौर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। वह अपने परिवार के साथ टंकी कॉलोनी में रहता था। पुलिस से जानकारी पाकर परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने इस मामले में तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। परिजनों के मुताबिक मृतक के पत्नी, तीन पुत्री और एक पुत्र है। सबसे बड़ी पुत्री करीब 14 साल की है। सबसे छोटा बेटा करीब चार साल का है। विद्युतकर्मी की मौत होने से परिजनों में गम का माहौल है।