शामली। हरिद्वार कांवड़ यात्रा के मद्देनजर जिले के 24 घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी। इसके चलते संपूर्ण कांवड़ मार्ग पर छह बिजली कंट्रोल रूम खोले जाएंगे। 24 घंटे दो-दो लाइनमैन की तैनाती की जाएगी। तार टूटने और फाल्ट होने पर तुरंत लाइनमैन कार्रवाई करेंगे।
जिले में संपूर्ण कांवड़ मार्ग मुजफ्फरनगर जिले के लालूखेड़ी गांव की सीमा से लेकर पानीपत जिले की सीमा कैराना यमुना पुल, शामली के विजय चौक से लेकर करनाल जिले की सीमा बिड़ौली यमुना पुल तक हरिद्वार कांवड़ मार्ग घोषित किया गया है। कांवड़ मार्गों पर पड़ने वाले बिजलीघरों पर छह बिजली कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता रामकुमार सिंह ने बताया कि हरिद्वार कांवड़ यात्रा के मद्देनजर शासन के निर्देश पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति जारी रखी जाएगी।
कांवड़ यात्रा के दौरान विद्युत लाइन का तार टूटने और ट्रांसफार्मर आदि के फाल्ट की शिकायत पर तुरंत लाइनमैन, जेई आदि कार्रवाई करेंगे। हरिद्वार कांवड़ मार्ग पर शिवभक्तों का आगमन शुुुरू होने से पूर्व ट्रांसफार्मरों की बैरिकेडिंग की जाएगी। जर्जर लटके विद्युत तारों को बदला जाएगा। क्षतिग्रस्त बिजली तारों को टेप लगाकर मजबूत किया जाएगा। करमूखेड़ी बिजलीघर पर मुख्य कंट्रोल रूम खोला जाएगा। इसमें आने वाली शिकायतों की समीक्षा जिले के सभी चारों खंडों के अधिशासी अभियंता करेंगे।