थानाभवन। बजाज शुगर मिल में काम करते समय तीन सप्ताह पूर्व बॉयलर फटने से घायल हुए 50 वर्षीय कर्मचारी ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। गुस्साए परिजनों ने मिल प्रशासन पर उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मामला बढ़ता देख मृतक के परिवार से एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद लोग शांत हुए।
मुजफ्फरनगर के बाढ़ गांव के रहने वाले 50 साल के मुकेश पुण्डीय पुत्र यशपाल पुण्डीर थानाभवन स्थित बजाज शुगर मिल में नौकरी करते थे। 11 सितंबर को बॉयलर पर काम करते समय अचानक हादसा होने से मुकेश घायल हो गया था, जिसे मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रविवार शाम मुकेश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही परिजन बजाज शुगर मिल परिसर में पहुंचे और मिल प्रशासन पर घायल का सही तरह से उपचार नहीं कराने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। मिल प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई। हंगामा बढ़ता देख मिल के उच्चाधिकारियों ने परिजनों के साथ बैठक कर समझौता किया। मिल के एचआर हेड शिवचरण ने बताया मृतक के बेटे को मिल में नौकरी दी जाएगी।
नेत्रपाल सिंह, शीशपाल राणा, सुधीर कुमार, राजेश सिंह, अम्बरीष कुमार, श्री पाल राणा, रुकम सिंह, धीरज सिंह, आदेश पुण्डीर मौजूद रहे।