शामली। महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष रश्मि चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शाहिस्ता ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि शासन द्वारा अप्रैल 2005 के पश्चात नियुक्त शिक्षक, कर्मचारियों एव शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर नई पेंशन योजना लागू की गई है, जो शिक्षक
कर्मचारियों समाज को स्वीकार नहीं है। उप्र राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद एवं उप्र महिला शिक्षक संघ व अन्य सम्बद्ध संगठनों के आन्दोलन, ज्ञापन एवं वार्ता के माध्यम से सरकार का ध्यान बार-बार आकृष्ट कराया गया परन्तु अभी तक कर्मचारियों की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु कोई प्रगति नहीं हुई। जबकि कई प्रदेश सरकारों द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी गयी है। सांसद को ज्ञापन सौंपने वालों अमृता, पिंकी सिंह, अनुराधा, नीशू चिकारा, रेणु चौधरी, ऊषा सोलंकी, रेणुका शर्मा आदि शामिल रहीं।