मुजफ्फरनगर। थाना भौराकला क्षेत्र में बीती रात पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर हिस्ट्रीशीटर पुलिस की गोलियों का शिकार बनकर घायल हो गया। घायल बदमाश कईं गंभीर आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना भौराकलॉ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। सूचना पाकर भौराकला थाना प्रभारी मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर अपनी टीम के साथ गढ़ी नौआबाद से भोरा खुर्द वाले रास्ते पर चेकिंग शुरू कर दी। पुलिस ने विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार संदिग्ध को रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस के द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में अपराधी ने अपना नाम आरिफ उर्फ बॉडी पुत्र शमशाद निवासी मोहल्ला खालापार थाना कोतवाली नगर जिला मुजफ्फरनगर बताया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक तमंचा तीन जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस 315 बोर एक मोटरसाइकिल पैशन बिना नंबर की बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्त थाना कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर भी है जिस पर चोरी गैंगस्टर जैसी कई संगीन धाराओं में करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है।