शामली। निकाय चुनाव को लेकर आबकारी विभाग ने हरियाणा बाॅर्डर पर डेरा डाला हुआ है और आबकारी विभाग की टीम ने वहां चेकिंग कर रही है, ताकि शराब की तस्करी न हो सकें। वहीं सहारनपुर मंडल की टीम भी लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।
निकाय चुनाव में शराब की तस्करी शुरू हो जाती है और प्रत्याशी वोटरों को शराब बांटते है। ऐसे में शामली जनपद की सीमा हरियाणा बॉर्डर से मिली हुई है। हरियाणा में शराब काफी सस्ती है और ऐसे में हरियाणा से कैराना के रास्ते शराब की तस्करी होने की आशंका बनी हुई है। इसको लेकर शासन ने भी आबकारी विभाग को आदेश जारी कर शराब तस्करी रोकने के आदेश दिए है। इसको लेकर जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह अपनी टीम के साथ कैराना-हरियाणा बॉर्डर पर शराब तस्करी रोकने के लिए दिन और रात में वाहनों की चेकिंग कर रहे है। वह तीनों आबकारी निरीक्षक शामली अशोक कुमार, ऊन धर्मेंद्र सिंह, कैराना शैलेंद्र गौतम के साथ बॉर्डर पर डेरा डाले हुए है, ताकि चुनाव में हरियाणा से शराब की तस्करी न हो सकें। वहीं टीम की मॉनिटरिंग के लिए सहारनपुर मंडल को लगाया गया है। मंडल की टीम को भी कैराना-हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचकर आबकारी आयुक्त ने आदेश दिए है। जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि टीम हरियाणा की तरफ से आने वाले वाहनों की लगातार चेकिंग कर रही है और हरियाणा की शराब की तस्करी नहीं होने दी जाएगी। साथ ही पुलिस की टीम भी चेकिंग के लिए लगी हुई है।
जिला आबकारी अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि शराब की तस्करी बस से भी हो सकती है। इसलिए हरियाणा की तरफ से आने वाली सभी बसों की चेकिंग की जा रही है और बस में आने वाले यात्रियों की चेकिंग कर रहे है।