दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा नकली करेंसी मामले में गिरफ्तार किए गए कैराना के सर्राफ व्यापारी इरशाद ने रिमांड के दौरान कई राज उगले हैं। आरोपी की निशानदेही पर करीब ढ़ाई लाख रुपये की नकली करेंसी भी बरामद हुई है। सर्राफ व्यापारी सहित दोनों आरोपियों को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया।

21 जून को दिल्ली से रोहिणी स्पेशल सेल की टीम ने कैराना के मोहल्ला जामा मस्जिद के निकट स्थित लाल गली निवासी ताजिम को 2.51 लाख की नकदी सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ के बाद स्पेशल सेल की टीम ने इसी मोहल्ले के रहने वाले सर्राफ व्यापारी इरशाद उर्फ भूरी को धर दबोचा था।

दोनों आरोपियों को रिमांड लेने के बाद टीम ने शुक्रवार को कैराना पहुंचकर सर्राफ व्यापारी की दुकान और मकान में सर्च ऑपरेशन चलाया था, जिसके बाद टीम वापस लौट गई थी।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, स्पेशल सेल की टीम ने इरशाद की निशानदेही पर करीब ढाई लाख नकली करेंसी के नोट बरामद किए हैं। हालांकि, इस बारे में स्पेशल सेल द्वारा अभी अधिक जानकारी नहीं दी गई है।

शनिवार को ही दोनों आरोपियों को स्पेशल सेल ने दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में तिहाड़ जेल भेज दिया गया।

एएसपी ओपी सिंह का कहना है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा नकली करेंसी बरामद करने की जानकारी मिली है, लेकिन कितनी रकम बरामद हुई है, यह कहना मुश्किल है।