शामली। शामली की सदर कोतवाली पहुंचे किसान ने शरारती तत्वों पर दो बीघा गन्ने की फसल में आग लगाए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।।

कड़ेला निवासी किसान बसंत कोतवाली पहुंचे। पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव में उनके खेत हैं। जिसमें उसने गन्ने की फ़सल बो रखी है। शुक्रवार देर शाम शरारती तत्व ने गन्ने की खड़ी फसल में आग लगा दी। जिसमें लगभग दो बीघा जमीन में खड़ी गन्ने की फसल जल कर स्वाहा हो गई।

पुलिस से कार्रवाई की मांग पीड़ित को मामले की सूचना मिली तो वह खेत की तरफ दौड़ा और आसपास के लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित किसान ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के जाने की मांग की है।