शामली। रोलर और मोटर में आ रही तकनीकि खराबी के चलते अपर दोआब चीनी मिल पिछले पांच दिन में रुक-रुक कर चल रही है। शुक्रवार शाम को चीनी मिल बंद होने से मिल गेट से लेकर शामली कोतवाली तक गन्ना वाहनों की लंबी लाइन लग गई। शामली रेलवे स्टेशन आने जाने आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

अपर दोआब चीनी मिल शामली गत 31 अक्तूबर को चालू हुई थी। मिल चालू होने के बाद तकनीकी खराबी के चलते बंद होगई थी। बाद में चीनी मिल रुक-रुक धीमी गति से गन्ना पेराई कर रही है। बृहस्पतिवार शाम पांच बजे शामली चीनी मिल खराब हो गई। जिले के गन्ना विभाग के अफसरो ने बताया कि मिल की मोटर खराबी होने से शुक्रवार को सुबह पांच बजे चालू हो पाई है। शुक्रवार को सुबह पांच बजे चीनी मिल चलकर शुक्रवार को शाम पांच बजे के बाद फिर बंद हो गई है। शुक्रवार को चीनी मिल बंद होने से मिल गेट से लेकर शामली कोतवाली के गेट तक गन्ने के वाहनों की लंबी लाइनें लग गई। जिससे आम नागरिकों आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

शामली चीनी मिल के गन्ना एजीएम दीपक कुमार राणा ने बताया कि चीनी मिल के रोलर में खराबी के कारण शुक्रवार को शाम पांच बजे के बाद बंद हो गई है। उन्होंने बताया कि पिछले पांच दिनो में शामली चीनी मिल एक लाख बीस हजार क्विंटल गन्ने की पेराई कर चुकी है।