चौसाना। बिजली उपकेंद्र चौसाना पर बुधवार दोपहर बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि फसल को पानी की जरूरत है, लेकिन बिजली आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में न होने के कारण फसलों पर संकट मंडरा रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारी लगातार वादाखिलाफी कर रहे हैं। उधर, धरने की सूचना पर एसडीएम ने किसानों से फोन पर वार्ता कर जल्द समस्या समाधान का आश्वासन दिया।
बुधवार को चौसाना के शामली बस स्टैंड स्थित बिजली उपकेंद्र पर किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया। किसानों की मांग है कि फसलों की सिंचाई के लिए 5 घंटे दिन और 5 घंटे रात्रि में लगातार विद्युत आपूर्ति दी जाए। किसानों ने बताया कि वर्तमान में 2 घंटे विद्युत आपूर्ति मिल रही है, जिससे सिंचाई करना बहुत मुश्किल हो रहा है। ऐसे हालात में किसानों की फसल बर्बाद हो जाएगी। किसानों ने विभाग के अधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाया। किसानों ने कहा कि अगर समस्याओं को गंभीरता से नहीं लिया गया तो वे उग्र धरना प्रदर्शन करेंगे। किसानों के प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। उधर, एसडीएम विजय शंकर मिश्रा ने किसान नेता इकराम अली से फोन पर वार्ता की और विभागीय अधिकारियों से बैठक कर समस्या समाधान कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना समाप्त हो गया।