शामली। विकास भवन के सभागार में डीएम की अध्यक्षता मे किसान दिवस के मौके पर किसान संगठनों से जुडे नेताओं ने गन्ना भुगतान, हाईवे, बिजली, नहरो से सिंचाई का मुद्दा उठाया। किसान संगठनों ने यह भी कह दिया कि गन्ना भुगतान के बाद ही बिजली का भुगतान किया जाएगा। यदि बिजली विभाग के अफसर गांव में गए तो उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा।
बुधवार को विकास भवन के सभागार में डीएम रविंद्र सिंह की अध्यक्षता में सुबह साढ़े दस बजे किसान दिवस शुरू हुआ। किसान मजदूर संगठन भारतीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पंवार ने कहा कि डीएम साहब गन्ने की समस्याओं को गंभीरता से लें। शामली व ऊन चीनी मिल में बेमियादी धरने चल रहे हैं। अगले माह में शामली चीनी मिल चलेगी।
गन्ना तौल केंद्र चालू होंगे तो किसानों और चीनी मिल के अफसरों और कर्मचारियों का टकराव होगा तो कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। बाईपास पर गोहरनी बलवा, शामली तहसील और बधेव में चौराहों से पूर्व डिवाइडर बनवाए जाएं। भाकियू एनसीआर के सचिव कपिल खाटियान ने कहा कि शामली चीनी मिल में चल रहे 56 दिन से धरना का समाधान नहीं हुआ है। खुद किसानों के बीच में जाकर समस्याएं सुने।
चीनी मिल ने 50 करोड़ रुपये का बकाया गन्ना भुगतान करने का आश्वासन दिया था। अभी तक बकाया गन्ना भुगतान नहीं किया गया है। मिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चहिए। भाकियू अराजनैतिक के मंडल महासचिव जगवीर फौजी ने कहा कि बिजली विभाग के अफसर घर जाकर किसानों की बेइज्जती कर रहे हैं।
किसानों का चीनी मिलों पर बकाया गन्ना भुगतान होने पर किसान बिजली बिल का कैसे भुगतान कर सकता है। किसानों की गन्ने की पर्ची ले ले, यदि बिजली विभाग के अफसर गावों में घुसे, तो उनका विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गन्ने की पत्तियों को जलाया जाएगा। किसानों को गन्ने की पत्ती जलाने के मामले में कार्रवाई न की जाए। जिला प्रशासन किसान के कार्ड बनवाकर मुफ्त राशन गेहूं चावल दिलाएं। भाकियू नेता कालेंद्र मलिक ने कहा कि किसान के पास पैसा होगा तो बिजली का बिल दिया जाएगा। इस बार भाकियू का आंदोलन मुजफ्फरनगर जिले से शुरू हो जाएगा जिसका असर शामली में आएगा।
डीएम रविंद्र सिंह ने बिजली के अफसरों को कहा कि वह जेई-लाइन मैन पर अंकुश लगाए। कनेक्शन काटने के बाद उपभोक्ताओं से नए कनेक्शन जोड़़ने नाम पर अवैध वसूली की शिकायत मिल रही है। उनकी कार्याें की समीक्षा की जाए। नियमित फुंके ट्रांसफार्मर बदले जाए।
किसान दिवस के बीच में किसान नेता राजन जावला अपनी समस्या रख रहे थे इसी बीच भाकियू अराजनैतिक के नेता जगबीर फौजी ने बोलना शुरू किया तो डीएम रविंद्र सिंह ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि अगर किसान आपस में विवाद करेंगे, तो वह चले जाएंगे। बैठक में सीडीओ रंजीत सिंह, उपनिदेशक कृषि प्रमोद कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी प्रदीप यादव, डीसीओ विजय बहादुर सिह्, जिले की चीनी मिलों के प्रतिनिधि समेत किसान संगठन के प्रतिनिधि और जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
भाकियू के निवर्तमान जिलाध्यक्ष कालेंद्र मलिक ने कहा कि बिजनौर जिले में डीएम की ओर से भाकियू को अवगत कराया कि एक अप्रैल 2023 से नलकूप के बिजली के बिल माफ हो चुके हैं, उनके पास शासनादेश आ चुका है। शामली जिले में नलकूप विभाग के बिल जमा कराए जा रहे हैं। आखिर शामली डीएम के यहां नलकूप के बिजली बिल का आदेश क्यों नहीं आया है। डीएम रविंद्र सिंह ने कहा कि वह जल्दी नलकूप के बिल माफ का शासनादेश मंगाया जाएगा।
भाकियू नेता कपिल खाटियान ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की ओर से किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। मुंडेट के पूर्व प्रधान के ट्रैक्टर का पहली बार ट्रैफिक पुलिस की ओर से चालान कर सीज कर दिया गया है। ट्रैफिक उप निरीक्षक पर चालान काटने का आरोप लगाकर उसे शामली से हटाने की मांग की।