शामली। दिल्ली देहरादून कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण में अनियमितताएं और मुआवजे को लेकर विरोध के चलते किसानों का चौथे दिन भी बारिश में अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा। बता दें कि जिले के 22 गांवों के किसान किसान संघर्ष समिति के बैनर तले गत 27 जुलाई से बुटराडा करौदा के निकट कॉरिडोर मार्ग पर अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे रहे।

किसान यूनियन मलिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सवित मलिक ने धरना स्थल पर किसानों के बीच पहुंच कर पीड़ित किसानों को अपने संगठन का समर्थन देते हुए कहा कि यह संगठन हमेशा किसानों के हक की लड़ाई लड़ता रहेगा। इस दौरान किसानों ने शहीद उद्यम सिंह का बलिदान दिवस भी मनाया। इस मौके पर बाबू प्रधान भैसानी , विदेश मलिक,देवराज पहलवान भैसवाल,बिजेंद्र सिंह बाबरी, उमरखान बुटराडा,संजीव खानपुर, डॉo नरेंद्र खानपुर,योगेंद्र प्रधान खानपुर,प्रमोद बनती खेड़ा,संदीप बनती खेड़ा, मास्टर महावीर कंजारहेडी, चंद्रवीर माजरा,वीरपाल ठेकेदार लांक, इंद्र पाल लांक, ठाo वीर सिंह गोगवान,सुरेश राणा खयावड़ी,चंद्रपाल हिरण वाड़ा,योगेंद्र प्रधान कैडी,तथा भारतीय किसान यूनियन के तहसील सचिव ब्रह्मपाल आदि मौजूद रहे।