शामली। संपूर्ण गन्ना बकाया भुगतान कराए जाने और शामली चीनी मिल के गन्ना खरीद केंद्र दूसरी चीनी मिलों को आवंटित कराए जाने की मांग को लेकर किसानों का शामली सहकारी गन्ना समिति में सोमवार को दोपहर बेमियादी धरना शुरू हो गया। डीसीओ विजय बहादुर सिंह ने किसानों की मांगों को आगामी 25 अगस्त को होने वाल गन्ना विभाग की बैठक में रखे जाने का आश्वासन दिया। किसान नहीं माने और बेमियादी धरने पर बैठ गए।
सोमवार को दोपहर शामली गन्ना सहकारी समिति परिसर में संजीव लिलौन के नेतृत्व में किसानों ने शामली गन्ना सहकारी समिति कार्यालय में धरना दिया। किसानों के धरने की सूचना पर शामली गन्ना सहकारी समिति के सचिव मुकेश राठी और जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह, शामली चीनी मिल के एजीएम दीपक राणा मौके पर पहुुुंचे । किसानों ने गन्ना विभाग और शामली चीनी मिल के एजीएम दीपक राणा से शामली चीनी मिल से संपूर्ण गन्ना भुगतान कराए जाने की मांग की। संपूर्ण गन्ना भुगतान न होने पर शामली चीनी मिल के खरीद केंद्रों को तितावी- खतौली चीनी मिल को दिए जाने की मांग की।
इस मौके पर डीसीओ विजय बहादुर सिंह ने किसानों को आश्वासन दिया कि किसानों की समस्याओं को आगामी 25 अगस्त को गन्ना विभाग की बैठक में रखा जाएगा। किसान डीसीओ के आश्वासन पर भी नही माने। बेमियादी धरना जारी रहा। इस मौके पर संजीव लिलौन,कर्मवीर,धर्मवीर सिंह, जितेंद्र सिह, जितेंद्र सिंह, बहादुर सिंह, चंद्रपाल, गडूडू, बालेंद्र सिंह, जयपाल सिंह, अरविंद, धीरजपाल सिंह मौजूद रहे।