जिले की तीनों शुगर मिलों पर बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर किसानों की पंचायत नगर पालिका सभागार में आयोजित की गई। जिसमें शुगर मिलों पर बकाया गन्ना भुगतान न मिलने पर सात जून को शामली शुगर मिल में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई।

किसान नेता विनोद निर्वाल ने कहा कि शामली मिल पर 307 करोड़, थानाभवन मिल पर 352 करोड़, ऊन शुगर मिल पर 203 करोड़ का गन्ना भुगतान बकाया है। किसान लाचारी से अपने गन्ने के भुगतान के लिए तड़प रहा है।

चेतावनी दी कि यदि सात जून तक जनपद की शुगर मिले किसानों का भुगतान नही करती तो शामली शुगर मिल पर किसान महापंचायत करेंगे और अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।

मिल प्रबंधक अशोक अग्रवाल ने बताया कि मिल में करीब 125 करोड़ की चीनी बची है। इसलिए मिल इस सत्र में 125 करोड़ का ही भुगतान दे पायेगा। जिस पर किसानों ने चिंता व्यक्त की है। मौके पर सतेन्द्र देशवाल, राजबीर सिंह विद्रोही, अमित बेनिवाल, ओमपाल, नंदू, दिनेश, राजपाल सिंह, योगेन्द्र सिंह, प्रदीप, योगेश, बिलाल, तालिब, मेहरबान, आदिल, डा. कुरबान आदि मौजूद रहे।