शामली। युवती के साथ ईख के खेत में अश्लील हरकत करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में युवती के पिता ने कोतवाली में आरोपी के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पीड़ित का आरोप है कि एक माह से युवती आरोपी के चंगुल में है। उसने आरोपी पर युवती के साथ दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया।
सोशल मीडिया पर शनिवार को तीन वीडियो वायरल हुए थे। तीनों वीडियो अलग-अलग समय के हैं। जिसमें एक अधेड़ व्यक्ति एक युवती को कुछ सामान खिलाने के बाद उसके साथ अश्लील हरकतें कर दुष्कर्म करता नजर आ रहा है। वीडियो अधेड़ व्यक्ति द्वारा खुद ही बनाया गया था। वीडियो में दिखने वाला व्यक्ति पूर्व में ग्राम प्रधान पद का प्रत्याशी रह चुका है। वायरल वीडियो कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का बताया गया है।
इस मामले में रविवार को युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 16 नवंबर को 55 वर्षीय व्यक्ति उसकी 21 वर्षीय पुत्री को घर से बहला फुसलाकर ले गया था। आरोप लगाया कि अधेड़ व्यक्ति द्वारा उसकी पुत्री के अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं। करीब एक माह से उसकी पुत्री आरोपी के चंगुल में फंसी हुई है।
नौ दिसंबर की सुबह करीब नौ बजे वह अपनी पुत्री के बारे में जानकारी करने आरोपी के घर गया। तभी उसके परिवार के लोगों ने जान से मारने की धमकी दी तथा उसकी दूसरी पुत्री को भी उठाकर ले जाने की धमकी दी। 10 दिसंबर को सुबह उसकी पत्नी छोटी बेटी को स्कूल छोड़ने जा रही थी। तभी रास्ते में एक आरोपी ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस से अपनी पुत्री को आरोपी के चंगुल से छुड़ाने तथा आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।