मुजफ्फरनगर। उमरपुर पुलिस चौकी के निकट हुए सड़क हादसे में बाइक सवार पिता की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसका पुत्र घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया तथा चालक को बस सहित हिरासत में ले लिया।

थाना फुगाना के गांव सराय निवासी 30 वर्षीय अमित पुत्र ईश्वर मुजफ्फरनगर की एक कैमिकल फैक्ट्री में कर्मचारी था। शुक्रवार दोपहर को वह गांव से ड्यूटी करने के लिए अपनी बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर के लिए जा रहा था। बाइक पर उसका सात वर्षीय पुत्र अंकुश भी सवार था। जिसे उसके मामा के पास गांव जड़ौदा छोड़ना था। अमित जब उमरपुर पुलिस चौकी के निकट पहुंचा, तो उसकी बाइक एक प्राइवेट बस की चपेट में आ गई। जिसमें अमित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसका पुत्र अंकुश घायल हो गया। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल अंकुश को शाहपुर सीएचसी में भर्ती कराया। मृतक की आधार कार्ड से पहचान कर उसके परिजनों को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया। पुलिस ने बस चालक को भी भागदौड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। हादसे में हुई मौत से अमित के परिजनों में शोक छाया हुआ है।