शामली. शहर के मुजफ्फरनगर रोड पर एआरटीओ द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान से डरकर अत्यधिक तेज गति से भाग रहे एक कार सवार ने सामने जा रही भैंसा बुग्गी में जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसमें बुग्गी चालक किसान, उसका भैंसा और कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार चालक कार को क्षतिग्रस्त हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आपको बता दें कि बुधवार को अन्य दिनों की भांति शहर के मुजफ्फरनगर रोड पर एआरटीओ द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। बताया जाता है कि तभी वहां से गुजर रही एक स्विफ्ट कार को चेकिंग टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो कार चालक ने कार को रोकने के बजाय अत्यधिक गति से दौड़ा दिया और कुछ ही दूरी पर चलकर सामने से गुजर रही एक भैंसा बुग्गी में जबरदस्त टक्कर मार दी।

जिसमें शुगर मिल में गन्ने की बुग्गी खाली कर गांव वापस लौट रहा बनत निवासी किसान और उसका भैंसा घायल हो गया साथ ही कार में सवार दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं कार चला रहा युवक कार को क्षतिग्रस्त अवस्था में छोड़कर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहची एंबुलेंस द्वारा घायल किसान और कार सवार घायल युवक को शहर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहा घायलों का उपचार जारी है।