शामली. शुक्रवार को बुढ़ाना मार्ग रेलवे स्टेशन के निकट कार सवार दंपति मार्ग पर खड़े हो गए थे। आरोप है कि मार्ग स्थित एक डब वाहन धुलाई सेंट्रल के पास कुछ लोगों ने महिला पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए छेड़छाड़ शुरू कर दी।
पति के द्वारा विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट में हंगामा शुरू हो गया। स्थिति को विस्फोटक होता देखकर आस पास के लोगों ने पुलिस को मामले की सूचना देकर मौके पर बुला लिया। मार्ग पर झगड़ रहे लोगों को पुलिस ने फटकारते हुए मार्ग से तितर-बितर कर दिया।
पुलिस ने मामले में आरोपी को भी हिरासत में ले गया और थाने ले आई। घटना के संबंध में महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है, वहीं दूसरे पक्ष ने भी मामले में मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।