शामली। कैराना लोकसभा के चुनावी रण में विभिन्न दलों के यौद्धा मतदाताओं का भरोसा जीतने के लिए उतर चुके हैं। हर कोई युवा से लेकर बुजुर्ग मतदाताओं को रिझाने में लगा है। कैराना लोकसभा सीट के वोटरों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। जिला प्रशासन ने आयोग को भी मतदान में भाग लेने वाले मतदाताओं की सूची भेज दी है। इस सीट पर कुल 1722432 मतदाता है। जिनमें 871 थर्ड जेंडर मतदाता है। इन मतदाताओं में पुरुष 921820 और महिला 800518 मतदाता शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव का घमासान शुरू हो चुका है। लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां तेज हो गई है। लोकसभा चुनाव के लिए कैराना लोकसभा सीट पर 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं।इन सभी के भाग्य का फैसला आगामी 19 अप्रैल को होना है।जिले के 296 मतदा न केंद्रों पर मतदान होना हे। जिस में दो हजार से अधिक ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा। प्रशासन की ओर से फिलहाल ईवीएम को वेयर हाउस में रखवाया गया है।
प्रेक्षक से लेकर डीएम और अन्य अफसर भी ईवीएम का कई बार निरीक्षण कर चुके हैं। इनका रेंडमाइजेशन भी हो चुका है। जल्द ही यह तय भी कर लिया जाएगा कि किस बूथ पर किस ईवीएम का प्रयोग किया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय अधिकारी हामिद अख्तर ने बताया कि चुनाव की तैयारियां पूरी की जा रही है। सीट पर 1722432 कुल मतदाता मत का प्रयोग करेंगे।