शामली। रात्रि में टेंट हाउस में आग लग गई। आग के कारण लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना पर फायरब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया।
मोहल्ला दरबार खुर्द निवासी हसीन की झाड़खेड़ी रोड पर इंडियन टेंट हाउस के नाम से टेंट की दुकान है। देर रात अज्ञात कारणों से टेंट हाउस की दुकान में आग लग गई। सुबह करीब साढ़े चार बजे दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख पड़ोसियों ने टेंट हाउस मालिक को सूचना दी। जिसके बाद टेंट हाउस मालिक व अन्य लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सभी सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना पर फायरब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची तथा टेंट हाउस के अंदर लगी आग पर बमुश्किल काबू पाया। दुकान मालिक हसीन ने बताया कि अज्ञात कारणों से उसकी टेंट हाउस की दुकान में आग लगी है। आग लगने के कारण दुकान के अंदर रखे करीब 1200 शामियाने, 850 पर्दे, 50 बड़ी लाइटें, 180 प्लास्टिक की कुर्सी, 60 लोहे की कुर्सी, दो लकड़ी के बड़े तख्त, 90 लकड़ी की मेज, 40 सफेद चादर, 50 रजाई व 70 गद्दे आदि जलकर नष्ट हो गए। बताया गया है कि आग लगने से करीब 12-13 लाख रुपये का टेंट हाउस का सामान जलकर राख हो गया।
पूर्व में पानीपत रोड स्थित भूरा टेंट हाउस की दुकान में भी कई बार आग लग चुकी है। बताया गया हैं कि पूर्व में टेंट हाउस की दुकानों में आग लगने के कारण किसी भी टेंट हाउस मालिक ने बिजली का कनेक्शन नहीं लिया, क्योंकि पूर्व में लगी आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना गया था। हसीन की टेंट हाउस की दुकान में बिजली का कनेक्शन नहीं था। फिर भी उसकी टेंट हाउस की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई।