शामली। कोतवाली क्षेत्र में कैराना रोड पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में धागा बनाने की फैक्टरी के स्टोर में आग लग गई। आग लगने से करीब 12 लाख रुपये का कच्चा माल जल गया। फैक्टरी के सबमर्सिबल से पानी डालकर कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। उधर, माजरा रोड पर कन्फेक्सनरी की दुकान में आग लगने की सूचना पर पहुंची दमकल ने पानी डालकर आग को बुझाया।

औद्योगिक क्षेत्र में राजीव सिंघल की टीसी टेक्सटाइल के नाम से धागा बनाने की फैक्टरी है। सोमवार सुबह करीब नौ बजे स्टोर में रखे कच्चे माल में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर वहां मौजूद कर्मचारियों ने फैक्टरी के सबमर्सिबल से पानी डालकर आग पर काबू पाया। फैक्टरी मालिक ने बताया कि आग से करीब 12 लाख रुपये का कच्चा माल जला है। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई गई है।

उधर, माजरा रोड पर रविवार रात करीब 12 बजे पीआरवी पर तैनात पुलिस ने एक कन्फेक्सनरी की दुकान से धुआं निकलता देखकर दमकल को सूचना दी। दमकल ने पानी डालकर आग बुझाई। एफएसओ आलोक सिंह ने बताया कि माजरा रोड पर दुकान में आग लगने की सूचना पर तत्काल दमकल की गाड़ी ने पहुंची और आग को बुझाया। समय रहते आग बुझने से दुकान में अधिक नुकसान नहीं हुआ। औद्योगिक क्षेत्र में फैक्टरी में आग लगने की सूचना नहीं मिली है।