शामली. मकान के बाहर खड़ी कार में आग लग गई। जिससे कार का अगला हिस्सा एवं इंजन जलकर राख हो गया। कस्बे के मोहल्ला मोहम्मद गंज ऊंचा सेलर कॉलोनी निवासी शरीफ अहमद शुक्रवार को अपनी कार द्वारा किसी काम से शामली गए हुए थे।

शामली से वापस लौटकर उन्होंने अपनी कार को घर के बाहर खड़ा कर दिया। थोड़ी देर बाद अचानक कार में विस्फोट की तेज आवाज हुई। शरीफ ने बाहर निकल कर देखा गाड़ी के अगले भाग में आग लगी हुई और कार का अगला शीशा भी टूटा हुआ है।

कार का अगला भाग जलकर राख हो चुका था। शरीफ ने पड़ोसियों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया। मारुति कार में लगी आग के कारणों का पता नहीं लग सका है।