शामली। जिले की चीनी मिलों में गन्ना पेराई खत्म होने की दौर में आ गया है। इस माह आगामी 15 अप्रैल को थानाभवन और बीस अप्रैल को ऊन चीनी मिल बंद होे जाएगी। शामली चीनी मिल अगले माह मई के प्रथम सप्ताह बंद हो जाएगी। चीनी मिल बंद होने के मद्देनजर 45 खरीद केंद्र फ्री कर दिए गए है। दस अप्रैल से चीनी मिलों के खरीद केंद्र बंद होना शुरू हो जाएगे।

इस बार जिले की चीनी मिलों का गन्ना पेराई सिमटता जा रहा है। जिले की थानाभवन चीनी मिल सबसे पहले अपना पेराई सत्र समाप्त करेगी। थानाभवन चीनी मिल गत वर्ष एक करोड़ 27 लाख क्विंटल गन्ना पेराई करके बंद हो गई थी। छह अप्रैल तक थानाभवन चीनी मिल एक करोड़ 24 लाख क्विंटल गन्ने पेराई कर चुकी है। छह-सात लाख क्विंटल गन्ना अवशेष है। थानाभवन चीनी मिल ने 20 खरीद केंद्र फ्री कर दिए है। सोमवार से गन्ने के अभाव में खरीद केंद्र बंद होने शुरू हो गए है। आगामी 15 अप्रैल से थानाभवन चीनी मिल अपना पेराई सत्र समाप्त करके बंद होजाएगी।

इसी प्रकार ऊन चीनी मिल गत वर्ष 97 लाख क्विंटल गन्ने पेराई करके बंद हो चुकी थी। इस साल छह अप्रैल तक ऊन चीनी मिल 92 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई कर चुकी है। ऊन चीनी मिल के 25 खरीद केंद्र फ्री कर चुकी है। बीस अप्रैल तक ऊन चीनी मिल अपना पेराई सत्र समाप्त करके बंद होजाएगी। सबसे देर में जिले की शामली चीनी मिल मई के प्रथम समाप्त में अपना पेराई सत्र समाप्त करेगी।

शामली चीनी मिल पिछले सत्र में एक करोड़ 7 लाख गन्ने की पेराई करके बंद होगई थी। इस साल छह अप्रैल तक शामली चीनी मिल 83 लाख 50 हजार िक्वंटल गन्ने की पेराई कर चुकी है। शामली चीनी मिल के एजीएम गन्ना दीपक राणा ने बताया कि शामली चीनी मिल एक करोड़ गन्ना पेराई करके बंद हो जाएगी। इस बार कम गन्ना होने से मई के प्रथम सप्ताह में बंद होजाएगी। डीसीओ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि शामली चीनी मिल पिछले साल की अपेक्षा इस बार कम गन्ना पेराई करेगा।

डीसीओ विजय बहादुर सिंह के मुताबिक जिले की चीनी मिलों पर किसानों का 817.28 करोड़ रुपये बकाया है। शामली मिल पर 245.64 करोड़ रूपये, ऊन चीनी मिल पर 217.75 करोड़ रुपये, थानाभवन चीनी मिल पर 353.90 करोड़ रुपये हैं। जिले की चीनी मिलें कुल 942.10 करोड़ रुपये में से 124.84 करोड़ रुपये का भुगतान कर पाई हैं। नए सत्र में जिले की चीनी मिलों ने 13.25 प्रतिशत गन्ने का भुगतान किया है। शामली ने 12 नंवबर 2022, ऊन ने आठ दिसंबर 2022 और थानाभवन ने 10 नवंबर 2022 तक का भुगतान किया है। संपूर्ण गन्ना भुगतान अदा किए बिना ही चीनी मिलें अपना पेराई सत्र समाप्त कर देंगी।