मुजफ्फरनगर. क्षेत्र में हरियाणा के एक कांवड़िये समेत तीन लोगों की अलग अलग घटनाओं में मौत हो गई। इनमें एक व्यक्ति ने मंदिर के बाहर कांवड़ रखने के लिए व्यवस्था करते समय लोहे की नाल हाईटेंशन लाइन से छू जाने पर करंट लगने से दम तोड़ा। उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। अधिकारियों ने मुआवजा व एक सदस्य को नौकरी का आश्वासन देकर मामला शांत किया। एक वृद्ध की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मृत्यु हुई है।

हरियाणा के जिला रोहतक के गांव शाहपुरा निवासी नरसिंह कांवड़िया हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहा था। वह अपने साथियों के साथ गांव भसाना में कांवड़ियों की सेवा के लिए लगाए गए शिविर में रुक गया। जहां अचानक सीने में दर्द की शिकायत की। इससे पहले कि उसे कोई डाक्टर के पास ले जाता उसकी हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई। परिजन सूचना मिलने पर शिविर में आकर नरसिंह का शव अपने गांव ले गए।

गांव गढ़ी सखावत पुर मंदिर के बाहर कांवड़ रखने की व्यवस्था करते समय लोहे की नाल 11 हजार की लाइन से टकरा जाने पर रविन्द्र पुत्र बारु निवासी गांव रायपुर अटेरना बुरी तरह से झुलस गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन व ग्रामीणों ने सीएचसी पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया।

एसडीएम अरुण श्रीवास्तव, सीओ विनय गौतम, विधुत एक्शन अजय कुमार व कोतवाली प्रभारी रवेंद्र यादव मौके पर पहुंचे। विधुत एक्सइएन ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपए का मुआवजा व मृतक के भाई को संविदा पर नोकरी का आश्वासन देकर मामला शांत किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। बुढाना क्षेत्र के गांव भसाना में ही सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वृद्ध सगीर पुत्र मांगा की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है।

मुजफ्फरनगर.
गंग नहर पटरी मार्ग पर साइकिल व बाइक की टक्कर में साइकिल सवार 45 वर्षीय सतबीर सिंह निवासी गांव तुगलकपुर की मौत हो गई।

उसके पुत्र अमित की तहरीर पर पुलिस ने बाइक सवार कपिल पुत्र रामकुमार निवासी गांव कम्हेड़ा थाना पुरकाजी के खिलाफ दुघर्टना का मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

बताया गया कि बाइक सवार कावंड़ लेने हरिद्वार जा रहा था। दुघर्टना में उसे भी चोट आई। जबकि मृतक साइकिल से घर जा रहा था।

मुजफ्फरनगर. रविवार की देर शाम को रतनपुरी थाना क्षेत्र में एक स्कूल के पास सड़क हादसे में बाइक सवार दसवीं के छात्र की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए ।बाइक सवार रामपुर काटे पर रुके रिश्तेदारों को दूध देकर बाइक से घर वापस लौट रहा था।हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव पोस्टमार्टम पर भेजा है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है।

रतनपुरी निवासी सावन पुत्र शिव कुमार गांव में ही दसवीं कक्षा का छात्र है रविवार शाम को अपने दोस्त मनी पुत्र रघुराज के साथ रामपुर कांटे पर कावड़ लेकर पहुंचे रिश्तेदार को दूध देने गया था। देर शाम को घर वापस लौटते समय बुढाना मार्ग पर शहज स्कूल के सामने अचानक सड़क पर आए आवारा पशु से बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें सावन की मौके पर ही मौत हो गई ।जबकि उसका दोस्त मनी गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। छात्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेजा है। बताया गया है कि मृतक छात्र के रिश्तेदार महलकी गांव के निवासी हैं, जो हरिद्वार से गंगाजल लेकर रामपुर कांटे पर रुके हुए थे।

वहीं दूसरी ओर भैसी गांव के समीप बाइक से गंगाजल लेने जा रहे कावड़िया की बाइक गोवंश से टकरा गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने घायल कावड़िए को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।