शामली| शामली के लक्ष्मीपुरा में तटबंध के लिए लगी ठोकर यमुना नदी के प्रवाह में बहने के बाद रालोद के आधा दर्जन नेता एवं पदाधिकारी जायजा लेने के लिए लक्ष्मीपुरा के तटबंध पहुंचे एवं विपक्ष के नेताओं ने मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं ग्रामीणों से वार्ता की। नेताओं ने बाढ़ के मुद्दे को विधानसभा में उठाकर सरकार से जवाबदेही कराने का आश्वासन दिया है।

चौसाना के गांव लक्ष्मीपुरा में पिछले पांच दिन से ठोकर के कटाव की खबरें लगातार अखबारों में प्रकाशित हो रही हैं एवं ग्रामीणों की समस्याओं को भी गंभीरता से उठाया जा रहा है। जिसको लेकर विपक्षी रालोद के नेता शामली से विधायक प्रश्न चौधरी ,थाना भवन से विधायक अशरफ अली खान, रालोद नेता वारिस , पूर्व विधायक नवाजिश सहित अन्य पदाधिकारी यमुना किनारे पहुंचे एवं अधिकारियों से वार्ता कर राहत कार्य में आ रही समस्या के बारे में जानकारी ली।

ग्रामीणों ने सरकार प्रशासन एवं प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा है और रो-रो कर विपक्ष के नेताओं को आपबीती सुनाई। एक विधवा महिला ने रालोद नेताओं से तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग की है ।इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।