थानाभवन। बस में चढ़ते समय पैर फिसलने से गिरे व्यक्ति के ऊपर से पहिया उतर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया।
गांव कुड़ाना निवासी मांगेराम पुत्र तिलका की पुत्री की शादी नौजल गांव में हुई थी। मांगेराम अपनी पुत्री की ससुराल गए थे। रविवार शाम वहां से लौटते समय नगर के शामली बस स्टैंड पर एक सहारनपुर से शामली जा रही रोडवेज की बस में चढ़ रहे थे। अचानक ही बस चल पड़ी, जिससे पैर फिसलने से मांगेराम सड़क पर गिर गए। बस का पहिया उनके ऊपर से उतर गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मांगेराम की पुत्री को फोन कर मामले की जानकारी दी। उसने बताया कि रविवार को उसके पिता उससे मिलने आए थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बस चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है।