शामली। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान दिलाए जाने की मांग को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को डीसीओ कार्यालय पर चार घंटे धरना दिया। उन्होंने डीसीओ को अपने बीच बैठा लिया। वहीं, किसानों ने चेतावनी दी कि यदि संपूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया गया तो पांच सितंबर से कलक्ट्रेट में बेमियादी धरना दिया जाएगा।
भाकियू जिलाध्यक्ष कपिल खाटियान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह कार्यालय पर दोपहर एक से शाम चार बजे तक धरना दिया। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं होने पर डीसीओ विजय बहादुर सिंह को अपने बीच बैठा लिया। कार्यकर्ताओं ने डीसीओ को ज्ञापन देकर चेताया कि पेराई सत्र 2021-22 का संपूर्ण गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया गया है। यदि शीघ्र संपूर्ण बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया तो पांच सितंबर को कलक्ट्रेट पर बेमियादी धरना शुरू किया जाएगा।
वहीं, डीसीओ ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे शामली चीनी मिल के अफसरों से वार्ता कर शीघ्र भुगतान दिलाएंगे। धरने पर गय्यूर अली, मुनव्वर चौहान, सुरेश चंद सैनी, राजेंद्र पंवार, सचिन खोड़समा, शोकेंद्र सिंह, गुड्डू बनत, योगेंद्र पंवार, चरण सिंह, डॉ. उदयवीर सिंह, राजेश प्रधान, नबाव कैराना, ब्रह्मपाल नाला, रणपाल सिंह आर्य व विनय राठी आदि मौजूद रहे।