शामली। इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों को आकर्षित करने और उनमें जोश भरने के उद्देश्य से प्रशासन ने अलग तरह की तैयारी की है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आने वाले शिवभक्तों के लिए जहां बनत, लालू खेड़ी, कंडेला और कैराना बाईपास, यमुना ब्रिज और अन्य स्थानों पर भगवान शिव और गणेश की आकर्षक पेंटिंग बनवाई गईं हैं। वहीं, जोश भरने के लिए शहर के करीब दो किलोमीटर से अधिक एरिया को लाउडस्पीकर और रंगीन झालरों से सजाया गया है। लाउडस्पीकर में दिनभर भगवान शिव के भजन और गीत गूंज रहे हैं।
कांवड़ यात्रा का आगाज हो चुका है। प्रशासन कांवड़ यात्रा के दौरान तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है। हरियाणा और यूपी के विभिन्न हिस्सों से शामली से होकर हरिद्वार के लिए गंगाजल लेने के लिए शिवभक्तों ने जाना शुरू कर दिया है। एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस बार शिवभक्ताें में जोश भरने के उद्देश्य से नए प्रयोग भी किए गए हैं। एक तरफ जहां अंडरपास पर भगवान शिव, गणेश की आकर्षक पेंटिंग बनाई जा रही है। वहीं जगह-जगह सजाए गए द्वार भी लगाए जा रहे हैं, ताकि शिवभक्तों को भी खुशी की अनुभूति हो।