झिंझाना (शामली)। यूपी-हरियाणा सीमा स्थित बिडौली यमुना घाट पर निर्जला एकादशी पर स्नान करने आए एक ही परिवार के चार बच्चे गहरे पानी में बह गए। साथ में आए परिवार के लोगों ने शोर मचाने पर पास के खेतों पर कार्य कर रहे लोगों ने पानी में कूदकर तीन बच्चों को बचा लिया, लेकिन एक बालक गहरे पानी में चला गया। आधे घंटे की मशक्कत के बाद किसान गोताखोरों ने बालक को पानी से बाहर निकाला। उपचार के लिए करनाल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया।

बिडौली यमुना घाट पर राकेश निवासी गांव इडूमाजरा हरियाणा अपने परिवार के साथ यमुना घाट पर स्नान करने के लिए आया हुए थे। परिवार के लोगों ने बताया कि चार बच्चे इकट्ठे पास ही स्नान कर रहे थे। बच्चे खेलते हुए पानी में थोड़े आगे चले गए जिससे चारों बच्चे गहरे पानी के अंदर बह गए। बच्चों को पानी के अंदर डूबता देख परिवार के लोगों ने शोर मचा दिया। जिस पर पास ही खेतों पर कार्य कर रहे लोगों ने अपनी जान की परवाह किए बिना पानी में छलांग लगा दी और तीन बच्चों को बचा लिया, लेकिन एक बालक गहरे पानी के अंदर लापता हो गया।

गोताखोरों ने आधे घंटे की मेहनत के बाद चौथे बच्चे को गहरे पानी से निकाला। जिसको परिजन करनाल के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत पर मौके पर मौजूद माता पिता वह दूसरे अन्य बहन भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस ने बताया कुनाल (सात) की डूबने से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि दो बालिकाएं तथा दो बालक इकट्ठा नहा रहे थे तभी हादसा हुआ।