शामली एसओजी और पुलिस ने मेरठ-करनाल हाईवे पर काठा नदी के पास चलाए गए चेकिंग अभियान में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन लाख रुपये से अधिक की नकदी व कार बरामद की है।
अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के अंतर्गत जनपद की एसओजी टीम और संयुक्त पुलिस प्रभारी की टीम ने करनाल हाईवे पर काठा नदी पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस ने एक सफेद कार को रोककर उसकी तलाशी ली। जिसमें मादक पदार्थ के चार तस्कर सवार थे। पुलिस ने बताया कि इनके पास से 40 किग्रा डोडा बेचकर कमाए गए तीन लाख और जेब से मिले 36440 रुपये बरामद हुए। आरोपियों के नाम जयदेव उर्फ सोनू निवासी ग्राम सालवन थाना असंध जनपद करनाल हरियाणा, प्रमोद उर्फ सलीम निवासी ग्राम बराला थाना कैराना और सतीश उर्फ शक्ति निवासी जोरासी रोड सिंभालका जनपद पानीपत हरियाणा और सोनवीर उर्फ सोनू निवासी गुर्जर खेड़ी थाना तितावी जनपद मुजफ्फरनगर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश कर दिया।