शामली। जिलेभर में जुमे की नमाज के मद्देनजर धर्मस्थलों के आसपास सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स तैनात रहा। शहर में जामा मस्जिद, चांद मस्जिद, दिल्ली रोड मस्जिद समेत सभी मस्जिदों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।

कैराना में जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न कराने हेतु कस्बे में धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे। कस्बे की जामा मस्जिद क्षेत्र सहित विभिन्न धर्मस्थलों के आसपास पुलिस व पीएसी के जवान तैनात रहे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी गई।