शामली। हरियाणा और वेस्ट यूपी को जोड़ने वाला 121 किमी लंबा अंबाला-शामली ग्रीन फील्ड इकोनॉमिक कॉरिडोर का शामली और सहारनपुर का 507 करोड़ का संपूर्ण मुआवजा अवमुक्त हो गया है। यह एक्सप्रेसवे थानाभवन चीनी मिल पर दिल्ली-सहारनपुर हाईवे और गोगवान जलालपुर में दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर में मिलेगा। थानाभवन चीनी मिल और गोगवान जलालपुर में क्रॉस जंक्शन बनेगा।
अंबाला-शामली इकोनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेसवे हरियाणा के अंबाला जिले के करनाल, यमुनानगर, पउप्र के सहारनपुर जिले के नकुड़, गंगोह से होता हुआ जिले के औरंगाबाद उर्फ गंदेवड़ा संगम के पास से थानाभवन चीनी मिल के पास दिल्ली-सहारनपुर हाईवे में मिलेगा। गोगवान जलालपुर गांव के पास दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर को क्रॉस करेगा। पहले चरण में अंबाला से शामली तक वर्ष 2024 तक निर्माण पूरा होना है। दूसरे चरण में यह इकोनॉमिक कॉरिडोर शामली से गोरखपुर होते हुए नेपाल सीमा तक जाएगा।
700 किमी के प्रदेश के सबसे लंबे इकोनॉमिक काॅरिडोर के निर्माण के लिए भारतमाला परियोजना के तहत एनएचएआई दिल्ली की ओर से डीपीआर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है। सक्षम अधिकारी एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इकोनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेसवे का अंबाला डिवीजन से 150 करोड़ रुपये का मुआवजा मिला था। जिसमें 118 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरित किया जा चुका है। अंबाला डिवीजन की ओर से तीन दिन पूर्व 35 करोड़ रुपये का अतिरिक्त मुआवजा जारी किया गया है। जो किसानों को जल्द वितरित कर दिया जाएगा। इसके बाद गन्ने की फसल कटाई कराकर भूमि खाली कराते हुए निर्माण एजेंसी को कब्जा दिलाया जाएगा।
अंबाला-शामली इकोनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेसवे के साइट इंजीनियर अमित कुमार ने बताया कि हरियाणा में अंबाला-करनाल, यमुनानगर जिलों का संपूर्ण मुआवजा वितरित हो चुका है। सहारनपुर जिले में 322 करोड़ रुपये और शामली जिले के सभी गांवों का 185 करोड़ रुपये का मुआवजा अवमुक्त कर दिया गया है। निर्माण कार्य शुरू करने के लिए थानाभवन चीनी मिल के पास प्लांट स्थापित करने का कार्य अंतिम चरण में है। चार किमी भूमि पर कब्जा लिया जा चुका है। मार्च माह में इकोनॉमिक कॉरिडोर एक्सप्रेसवे का कार्य शुरु करा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि शामली से गोरखपुर होते हुए नेपाल बॉर्डर तक जाने वाले इस एक्सप्रेसवे की डीपीआर डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। डीपीआर तैयार होने के बाद शामली-गोरखपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर की अधिसूचना जारी होगी।
औरंगाबाद गंदेवड़ा, मनट मंटी, अब्दुलापुर उर्फ मोर माजरा, तितारसी, कुतबगढ़, जमालपुर, भनेड़ा उद्दा, थानाभवन पट्टी नौगांवा, थानाभवन पट्टी कालरु, भैसानी इस्लामपुर, मानकपुर, गोगवान जलालपुर।