शामली। वैसे तो सर्दियों का मौसम सब्जियों की फसलों के लिए उपयोगी माना जाता है, लेकिन आलू की एक ऐसी फसल है जिस पर अधिक ठंड पड़ने पर फंगस की बीमारी आ जाती है। जलालाबाद, हसनपुर लुहारी में आलू की फसल पर फंगस का प्रकोप शुरू हो गया है। फंगस की बीमारी फैलने के कारण किसानों ने खेतों में दवाइयों का छिड़काव करना शुरू कर दिया है।
किसानों के अनुसार अधिक धुंध और पाला पड़ने के कारण आलू की फसल में फंगस की बीमारी फैल रही है। इसके अलावा जब पाले का प्रकोप ज्यादा होता है तो आलू के पौधे की पत्तियां सूखनी शुरू हो जाती है। इस बीमारी से बचने के लिए हालांकि किसान दवाइयों का स्प्रे भी कर रहे हैं, लेकिन जब भी किसान अपने खेत में पानी दे रहा है तो यह बीमारी पांव पसार रही है। कई जगहों पर तो इस बीमारी का प्रकोप काफी हद तक बढ़ चुका है।